By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
बॉलीवुड के किंग खान 58 साल के हो गए हैं और अभी भी फिटनेस के मामले में आज के एक्टर्स को टक्कर देते हैं। शाहरुख खान की दुनियाभर में फीमेल फैन फॉलोइंग है।
उनकी जैसी बॉडी बनाने के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं। हाल ही में शाहरुख के पर्सनल ट्रेनर ने खुलासा किया है कि वो किंग खान कैसे अपनी फिजिक को मेंटेन रखते हैं।
शाहरुख खान के पर्सनल ट्रेनर प्रशांत सावंत हैं और उन्होंने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान की फिजीक के बारे में बात की।
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में प्रशांत ने बताया कि शाहरुख खान का माइंडसेट और स्पोर्ट्स बैकग्राउंड उन्हें फिट रहने में मदद करता है।
वो रोजाना 45 मिनट वर्कआउट करते हैं और फिट रहने के लिए अपने ट्रेनर की बात मानते हैं।
प्रशांत ने शाहरुख खान के फिजिकल एक्टिविटी को लेकर पैशन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि शाहरुख को पसीना बहाना अच्छा लगता है।
प्रशांत ने बताया कि वो और शाहरुख टीम बनाकर उनकी बॉडी को परफेक्ट बनाने पर काम करते हैं।
प्रशांत बताते हैं कि हम दोनों भी उनके बॉडी के लिए झगड़ते रहते हैं, स्ट्रेटिजी बनाते हैं। फॉर्मूला बनाते हैं, और इस प्रोसेस में कभी 6 पैक बन गए, कभी 8 बैक बन गए।