By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के पावर कपल हैं। फिलहाल ये जोड़ी अपनी नन्ही सी बेटी दुआ के साथ पेरेंटिंग हुड को एंजॉय कर रही है।
एक्ट्रेस ने एक बार खुलासा किया था कि इसी वजह से उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह फैमिली ग्रुप में उनकी शिकायत भी करते हैं।
फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि वह शांत नहीं बैठ सकती हैं और लगातार कुछ न कुछ करते रहना चाहती हैं। वह सिर्फ घर की सफाई करना पसंद करती है।
एक्ट्रेस कहती हैं, कभी छुट्टी नहीं ले सकती या सिर्फ आराम नहीं कर सकती। एक्ट्रेस ने कहा था कि रणवीर उनकी और उनकी इस आदत की शिकायत परिवार वालों से करते हैं।
एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि एक बार जब वह बोर हो रही थीं तो घर की सफाई करते समय उनकी पीठ में मोच आ गई थी। फिर भी, उन्होंने आराम नहीं किया और एक जगह नहीं बैठी।
रणवीर ने उनसे कहा, "क्या आप यह फट फट हर समय नहीं कर सकतीं? बस एक जगह बैठो, तुम्हारी पीठ में चोट लग गई है।"
उन्होंने इंटरव्यू में आगे बताया था कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी स्टार उन्हें एक ही जगह पर बैठने और हर समय कुछ न कुछ ना करने के लिए कहते रहते हैं।
दीपिका ने बताया था कि जब भी वह छुट्टी लेने और आराम करने के बारे में रणवीर की बात नहीं सुनती, तो वह उनके फैमिली ग्रुप में इसकी शिकायत कर देते हैं।