में क्यों प्रेस करते थे कपड़े? जानें    

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

शोएब इब्राहिम 2 रुपए

शोएब इब्राहिम अपनी पर्सनल लाइफ की झलक यूट्यूब व्लॉग के जरिए फैंस के साथ शेयर करते हैं। हाल ही में उन्होंने नया व्लॉग शेयर किया। शोएब इब्राहिम को व्लॉग में अपनी शर्ट प्रेस करते दिखे। 

शोएब इब्राहिम 

इस दौरान उन्होंने बताया कि ये शर्ट प्रेस करते हुए मुझे याद आया कि छोटे थे तो पापा के कपड़े प्रेस करते थे और 2 रुपये मिला करते थे।

पुराना किस्सा

शोएब ने कहा- जब पापा बैंक जाते थे तो उनके कपड़े बाहर प्रेस होते थे। तो 2-3 बार मैं लेकर गया फिर मैंने पापा से कहा कि मैं कर दिया करूंगा।

कपड़े प्रेस कर

उन्होंने कहा,  मैंने पापा से कहा 2 रुपये मुझे दे दिया करो। तो मुझे वो वक्त याद आ गया। 

2 रुपये मांग

ये सुनकर दीपिका कहती हैं- क्या वक्त था हमारे समय में 2 रुपये 5 रुपये पॉकेट मनी मिलती थी फिर शोएब ने कहा पॉकेट मनी भी कहां मिलती थी।

पॉकेट मनी 

शोएब ने कहा, हम काम करते थे तो पैसे मिलते थे। मैं हफ्ते में तीन दिन पापा के कपड़े प्रेस करता था तो मुझे 6 रुपये मिलते थे।

6 रुपये मिलते थे

हाल ही में शोएब पत्नी दीपिका और बेटे रुहान के साथ शिमला घूमकर आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी झलक फैंस के साथ शेयर की।

सोशल मीडिया

फैमिली

यूट्यूब पर भी इसके वीडियोज शेयर किए। शोएब अपनी फैमिली के साथ खूब समय बिताते हैं। 

मनोरंजन की खबरें