By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
जया बच्चन के ऐसे कई सारे वीडियोज आते रहते हैं जिनमें उन्हें गुस्से में देखा जाता है। आखिर जया हमेशा गुस्से में क्यों रहती हैं?
उनके गुस्से की वजह का खुलासा पैपराजी मानव मंगलानी ने किया है। उन्होंने बताया है कि जया बच्चन का रिएक्शन ऐसा क्यों होता है।
मानव मंगलानी ने अलीना डिसेक्ट्स को दिए इंटरव्यू में दावा किया कि जया मीडिया से बहुत ज्यादा जुड़ी नहीं हैं।
उन्होंने कहा, ''उन्हें मीडिया की इतनी आदत नहीं है। उनके फिल्मी दौर में मुश्किल से कुछ लोग ही हुआ करते थे, जो बेहद सहजता से पेश आते थे।
मानव ने आगे कहा, "जया बच्चन को तब कोई परेशानी नहीं होती, जब वो किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस या फिल्म के प्रीमियर पर होती हैं।
उन्हें तब दिक्कत होती है जब सब कुछ अचानक से होता है। वो चौंक जाती हैं. इतने सारे लोग यहां कैसे आ गए।
मानव ने बताया कि ''जया बच्चन फिर मजेदार बातें भी करती हैं। वो पैप्स को कैमरा एंगल बताती हैं, 'ये नीचे यहां से फोटो ले रहे हो, इस एंगल से लो।
वो मीडिया सेवी नहीं हैं। उन्हें बस कुछ खास चैनल के चार से पांच लोगों की आदत है बस'' मानव ने कहा कि "जया बच्चन का अपना फंडा है।"