सेब और आलू काटने के बाद क्यों बदल जाता है रंग, जानें कारण

6th May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

आमतौर पर जब भी हम फल या आलू काटते हैं तो कुछ मिनटों में उनका रंग बदलना

काटने पर बदलता है रंग

Image Source:Freepik

इन्हें जितनी देर तक खुले में रखा जाता है, यह उतने ही काले पड़ने लगते हैं। इसके पीछे भी कोई वजह है।

क्या है कारण

Image Source:Freepik

दरअसल सेब या आलू जैसी चीजों के रंग बदलने का कारण एंजाइमिक ब्राउनिंग नाम की प्रक्रिया है।

एंजाइमिक ब्राउनिंग

Image Source:Freepik

हम सेब या आलू काटते हैं तो हवा के संपर्क में आने से रिएक्शन शुरू होता है जिसकी वजह से उनका रंग काला पड़ने लगता है।

रिएक्शन

Image Source:Freepik

हवा में ऑक्सीजन होता है और फलों में कोशिकाओं में फिनोल और एंजाइम फिनोलस होता है।

ऑक्सीकरण

Image Source:Freepik

जब यह हवा के संपर्क में आते हैं तो फिनोलेज फिनोल को मेलेनिन में बदल देता है। जिसकी वजह से इनका रंग भूरा होता है।

रंग बदलने का कारण

Image Source:Freepik

आलू को काटने के बाद पानी में भिगोकर रखें जिससे इस प्रक्रिया को रोका जा सकता है।

क्या है उपाय

Image Source:Freepik

फलों को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर रख सकते हैं जिससे यह कुछ हद तक अपना रंग नहीं बदलेंगे।

फलों को रखें सुरक्षित

Image Source:Freepik