By - Deepika Pal Image Source: Social Media
नवरात्रि के दौरान घर में प्याज लहसुन का खाना नहीं बनता है वही पर 9 दिनों के दौरान व्रत रखने वाले लोग फलाहार करते है।
ऐसा माना जाता है कि लहसुन और प्याज में तामसिक गुण होता है, जिसके कारण व्रत के दौरान इनका सेवन वर्जित है।
अगर गलती से भी व्रत के दौरान लहसुन-प्याज का सेवन करते हैं तो, क्रोध, भटकाव, वासना और अहंकार का भाव पैदा होता है, जो भक्ति मार्ग से आपको भटका सकता है।
समुद्रमंथन के दौरान जब स्वरभानु ने अमृत पी लिया था तो भगवान विष्णु ने उसका सिर काट दिया था, जिसका रक्त जमीन पर गिरा. इससे लहसुन और प्याज की उत्पत्ति हुई।
लहसुन-प्याज को राहु और केतु भी कहते हैं इसलिए पूजा पाठ या व्रत में इसका सेवन नहीं किया जाता है।
अगर आप पूरे नौ दिन का व्रत करते हैं, तो फिर आपको सात्विक भोजन ही करें।
सात्विक भोजन में आप फलाहार करें और अनाज में कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, समा चवाल खा सकते हैं।