Image Source: Freepik
Date-18-03-2025
नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती के लिए वापस रवाना हुई हैं।
साल 1998 में सुनीता का चयन अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा में हुआ था।
इससे पहले सुनीता मई 1987 में यूएस नेवल एकेडमी से यूनाइटेड स्टेट्स नेवी में एनसाइन के रूप में काम करती थीं।
छह महीने के असाइनमेंट के बाद उन्हें बेसिक डाइविंग ऑफिसर का पद मिला और फिर नेवल एविएशन ट्रेनिंग कमांड में रिपोर्ट किया।
जुलाई 1989 में सुनीता को नेवल एविएटर का दर्जा मिला और फिर हेलिकॉप्टर कॉम्बैट सपोर्ट स्क्वाड्रन 3 में की ट्रेनिंग ली।
उन्हें यूएस नेवल टेस्ट पायलट स्कूल के लिए चुना गया और उन्होंने कोर्स शुरू किया।
1993 में स्नातक होने के बाद उन्हें रोटरी विंग एयरक्राफ्ट टेस्ट डायरेक्टरेट में ऑफिसर और पायलट के रूप में तैनात किया गया।
अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम में चयनित होने से पहले उन्होंने 30 से अधिक अलग-अलग एयरक्राफ्ट में उड़ान भरी है।