By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
शिव मंदिर में पूजा के बाद शिवजी के सामने तीन बार ताली बजाने का विधान है।
All Source:Freepik
सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। चारों ओर माहौल शिवमय होता है।
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि, शिवजी के सामने तीन बार ताली बजाने के पीछे तीन भाव भी जुड़े होते हैं।
मान्यता के अनुसार, लंकाधिपति रावण और प्रभु श्रीराम ने शिवजी के सामने तीन बार ताली बजाई थी।
शिवजी के सामने पहली बार ताली बजाकर अपनी उपस्थिति जताते है। वहीं पर दूसरी ताली घर का भंडार सदा हरा रहे बताती है।
तीसरी ताली का भाव यह व्यक्त करता है कि, क्षमा प्रार्थना करना, वह उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।
हर समय भगवान शिव के सामने ताली नहीं बजानी चाहिए, क्योंकि शिव ध्यान मग्न रहते हैं।
शिवलिंग के सामने केवल संध्यावंदन के समय ही ताली या घंटी आदि बजानी चाहिए।