सावन में क्या होता है शिवा मुट्ठी का महत्व

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

खासकर सावन सोमवार के दिन शिवजी पर शिवा मुट्ठी चढ़ाया जाए तो इससे बहुत पुण्य मिलता है।

 शिवा मुट्ठी 

All Source:Freepik

शिव पुराण में इसके बारे में उल्लेख किया गया है। सावन में शिवजी को मुट्ठी भर अनाज चढ़ाने को शिव मुट्ठी कहते है।

शिव पुराण

मान्यता है कि सावन में यदि शिवजी को उनके प्रिय अनाज चढ़ाया जाए तो वे खुश होकर कृपा बरसाते है।

महादेव होते है प्रसन्न

शिवा मुट्ठी में 5 प्रकार के अनाज अक्षत, सफेद तिल, गेहूं या जौ, उड़द की दाल, खड़ी मूंग और सतुआ होते हैं।

5 प्रकार के अनाज

 पहले सोमवार एक मुट्ठी अक्षत शिवलिंग पर चढ़ाने का महत्व होता है।

पहले सोमवार 

सावन के दूसरे सोमवार एक मुट्ठी सफेद तिल चढ़ाना चाहिए।

दूसरे सोमवार

 सावन के तीसरे सोमवार एक मुट्ठी खड़ी मूंग अर्पित करना चाहिए।

तीसरे सोमवार

आखिरी सोमवार एक मुट्ठी गेहूं या जौ शिवलिंग अर्पित करें।

चौथा सोमवार

 अगर किसी वर्ष सावन में पाचं सोमवार पड़े तो पांचवे सोमवार को एक मुट्ठी सतुआ अर्पित करना चाहिए।

पांचवा सोमवार

 सावन में सोमवार की पूजा में कई नियमों का पालन करना जरूरी होता है।

नियम

जानिए कौन से देशों में रहते हैं सबसे कम लोग