बद्रीनाथ धाम में क्यों नहीं भौंकते कुत्ते? 

4 May 2025

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

  चारधाम की यात्रा में चारों धाम का महत्व होता है। बद्रीनाथ धाम से जुड़ी खास परंपरा के बारे में जानते है।

चार धाम की यात्रा

Image Source: freepik

 ऐसी मान्यता है कि बद्रीनाथ धाम में कभी भी कुत्ते नहीं भौंकते, बिजली नहीं कड़कती, बादल नहीं गरजते है।

मान्यता

Image Source:Freepik

एक ऐसा धार्मिक तीर्थ स्थल है, जहां नर-नारायण दोनों ही मिलते हैं और भगवान विष्णु की पूजा इस धाम में की जाती है।

धार्मिक तीर्थ स्थल

Image Source: Freepik

आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज बताते हैं कि, भगवान श्री हरी नारायण श्रीमन नारायण बदरीनाथ धाम में ध्यान मुद्रा में ध्यान लगा रहे हैं प्रकृति सहयोग करती है।

श्री हरि का ध्यान

Image Source: Freepik

  बद्रीनाथ में बादल तो खूब आएगा लेकन कभी भी वह गरजेगा नहीं, कारण है कि, प्रकृति भगवान की तपस्या में बाधा नहीं डालना चाहती।

प्रकृति का सहयोग

Image Source: Freepik

 बद्रीनाथ में विष्णु जी ने नारायण के रूप में अवतार लिया था तब कुत्तों को ये श्राप दिया था कि वे इस स्थान पर कभी भी भौंक नहीं सकेंगे।

 कुत्तों को श्राप

Image Source: Instagram

कहते हैं कि, कुत्ते भगवान के सेवक होते है। यहां पर  शांति से रहने का आदेश दिया जाता है. तभी यहां पर कुत्ते शांति से रहते हैं।

भगवान के सेवक

Image Source: Instagram