By - Simran Singh

Image Source: Freepik

क्यों सेलिब्रिटीज को पसंद होता है Black Water?

आपने कई सेलिब्रिटीज को काला पानी पीते हुए देखा होगा।

सेलिब्रिटीज की पसंद

आजकल मार्केट में काले पानी की इतनी डिमांड क्यों है?

डिमांड

कई अमीर लोग सिर्फ काला पानी पीते हैं, इसके पीछे क्या वजह है?

अमीर लोगों का पानी

काला पानी शरीर के वजन को बनाए रखने में मदद करता है।

काला पानी

इसका पीएच लेवल हाई होता है, यह सामान्य पानी से काफी अलग होता है।

पीएच लेवल

इसे कई तरह की बीमारियों में फायदेमंद माना जाता है।

बीमारी में फायदेमंद

यह पानी हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद है।

समस्या

इस काले पानी में 70 से ज्यादा मिनरल्स पाए जाते हैं।

मिनरल्स

काला पानी प्राकृतिक और कृत्रिम दोनों तरह से बनाया जाता है।

बनाने की विधि

कृत्रिम काला पानी रासायनिक प्रक्रिया से तैयार किया जाता है।

कृत्रिम काला पानी

यह पेट की एसिडिटी को भी ठीक करता है, इसमें मौजूद मिनरल्स शरीर को डिटॉक्स करते हैं।

पेट की समस्याओं को ठीक करता है

हाई बीपी में कौन सा नमक खाना है सही, काले और सफेद में क्या