By - Simran Singh

Image Source: Freepik

हाई बीपी में कौन सा नमक खाना है सही, काले और सफेद में क्या अंतर?

हर किसी की रसोई में दो तरह के नमक होते हैं, एक सफेद और दूसरा काला।

दो तरह के नमक

ज्यादातर लोग सफेद नमक का इस्तेमाल करते हैं।

दो तरह के नमक

काले नमक का इस्तेमाल चाट या दूसरी चीजों में किया जाता है।

काला नमक

काले नमक में कई तरह के मिनरल्स होते हैं जैसे कैल्शियम, पोटैशियम, आयरन आदि।

मिनरल्स

काले नमक में सोडियम होता है, जो ब्लड प्रेशर की समस्या से राहत दिलाता है।

सोडियम

काला नमक पोटैशियम का अच्छा स्रोत है, यह मांसपेशियों को मजबूत रखता है।

पोटैशियम

काले नमक में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर की इम्युनिटी बढ़ाते हैं।

इम्यूनिटी

क्या है पाकिस्तान की ऊँची बिल्डिंग में खास?