ने क्यों किया था होटल के कमरे में बंद? छुपानी पड़ी थी पहचान

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

मोना सिंह को मेकर्स 

‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ जैसे टीवी शो से अपनी पहचान बनाने वाली मोना सिंह आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इसके लिए एक्ट्रेस को बहुत मेहनत और मुश्किल झेलनी पड़ी थी।

मोना सिंह 

आपको जानकर हैरत होगी इस करेक्टर के लिए कई महीनों तक मोना को अपनी पहचान छुपानी पड़ी थी। वो अपना घर छोड़कर होटल के कमरे में रहती थीं।

पहचान छुपानी पड़

इस शो में मोना का जिस्सी का रोल करने के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डेब्यू का टीवी अवॉर्ड भी मिला था। तीन साल तक अवॉर्ड शो में ये टीवी सीरियल छाया था।

जिस्सी का रोल

एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया कि उस समय पर टीवी सीरियल्स के लिए कॉन्ट्रेक्ट बहुत ही सख्त तरीके से किए जाते थे। तब आप इससे जुड़ी जानकारी किसी से साझा नहीं कर सकते थे।

कॉन्ट्रेक्ट 

शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए एक्ट्रेस सोचती थी कि आखिर कब वो अपने फैन्स के सामने अपने असली रूप में आ सकेंगी। दरअसल मेकर्स उनका असली चेहरा किसी के सामने लाना ही नहीं चाहते थे। 

छुपाया असली चेहरा

मीडिया ने मेकर्स को चैलेंज भी किया था कि वो उनका असली चेहरा दिखाकर रहेंगे। ऐसे में मेकर्स ने मोना सिंह को घर छोड़कर होटल में शिफ्ट होने के लिए कह दिया था।

असली चेहरा दिखाने का चैलेंज

जिसके बाद कई महीनों तक वो होटल में रहीं। हालांकि जब मीडिया को इसकी भनक लग गई तो होटल के कमरे में ही उनका मेकअप किया जाता। 

होटल में अकेले रहीं

बंद गाड़ी में सफर

यहां तक की उन्हें  बंद गाड़ी से उन्हें शो के सेट्स तक लेकर जाया जाता था। ताकि उनकी पहचान छुपाई जा सके। 

मनोरंजन की खबरें