ने लगा दी थी पिता सलीम खान के पैसों में आग? जानें

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

आखिर क्यों सलमान खान 

सलमान खान ना सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में पहली कतार में शामिल हैं बल्कि लाखों करोड़ों फैन्स के साथ भाईजान सबके चहेते हैं। 

सलमान खान 

सलमान खान अपने पिता सलीम खान के बेहद करीब हैं और दोनों ही शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं, लेकिन बचपन नें उन्होंने कुछ ऐसा किया, जो उनके पिता कभी भूल नहीं पाए। 

सलीम खान के करीब हैं

एक बार सलमान खान ने बचपन में पिता सलीम खान के पैसों में सचमुच आग लगा दी थी। सलमान ने पिता की पूरी सैलरी ही फूंक डाली थी। 

पैसों में लगाई आग

संजुक्ता नंदी की किताब खानटास्टिक- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड में ट्रायो में इस घटना का जिक्र किया गया है। उस वक्त खान फैमिली इंदौर में रहती थी। 

किताब में है जिक्

जब दिवाली आई तो सलमान भी अपने दोस्तों के साथ त्योहार मना रहे थे। इस दौरान उनके पास कागज खत्म हो गए थे। इसके बाद सलमान घर के अंदर कागज ढूंढते हुए आए। 

ढूंढा कागज

टेबल पर पड़े पैसों को ही कागज समझकर उठा ले गए। सलमान ने सारे नोटों को एक एक कर फूंक डाला। उस दौर में सलीम खान की सैलरी करीब 750 रुपये थी।

पैसों को समझा कागज

सलमान ने पूरी सैलरी ही दिवाली के जश्न में कागज समझकर जला डाली थी। इस किस्से को लेकर सलमान खान भी जिक्र कर चुके हैं। 

दिवाली में जलाए पैसे

सिखाई पैसों की कद्र

सलीम खान को ये बात पता चली तो उन्होंने सलमान को डांटा फटकारा नहीं बल्कि अपने पास बिठाकर प्यार से समझाया और पैसे की असली वैल्यू और कद्र की सीख दी। 

मनोरंजन की खबरें