By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और काजोल की मां तनुजा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी।
आर्थिक तंगी के कारण उन्हें कम उम्र में ही फिल्मों में काम करना पड़ा। फिल्म 'हमारी याद आएगी' से उन्हें पहचान मिली।
इस चुलबुली एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों से करियर की शुरुआत की। आज हम आपको बताएंगे आखिर तनुजा को डायरेक्टर ने थप्पड़ क्यों मारा था?
हमेशा हंसती रहने वाली तनुजा को पहली फिल्म 'छबीली' की शूटिंग के दौरान ही दो थप्पड़ खाने पड़ गए थे। एक सीन में तनुजा को रोना था।
उन्हें रोने की जगह हंसी आए जा रही थी। इस पर डायरेक्टर केदार शर्मा से तनुजा ने साफ कह दिया आज मेरा रोने का मूड नहीं है। इस पर उन्हें गुस्सा आया।
डायरेक्टर साहब नाराज हो गए और उन्होंने तनुजा को जोरदार तमाचा जड़ दिया। तनुजा घर गईं और मां को इस बारे में बताया।
मां शोभना ने भी तनुजा को एक और थप्पड़ जड़ दिया। फिर वह तनुजा को लेकर वापस फिल्म के सेट पर आईं।
उनकी मां ने केदार शर्मा से कहा कि अब ये रो रही है, शूटिंग शुरू कर दीजिए। फिर क्या था रोती तनुजा ने इस सीन के लिए परफेक्ट शॉट दिया।