By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
अपने समय की सबसे खूबसूरती हीरोइनों में से एक करिश्मा कपूर आप भी बहुत ग्लैमरस हैं। उनकी खूबसूरती का कोई जबाव नहीं है।
करिश्मा भले ही आज सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन एक समय पर उनका नाम टॉप हीरोइनों में शुमार था।
करिश्मा ने जब फिल्मों में एंट्री की थी तब उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी। 1991 में उनकी पहली फिल्म प्रेम कैदी रिलीज हुई थी।
उन्होंने 'पुलिस ऑफिस', 'जागृति' और 'सपने साजन के' जैसी फिल्में की। जो कि बुरी तरह फ्लॉप हुईं। इससे उनके करियर पर बुरा असर पड़ा।
यहीं से करिश्मा का करियर चलने से पहले रुक सा गया। जिसकी वजह से करिश्मा रात-रात भर रोती थीं। उन्हें देख मां बबिता भी रोने लगती थीं।
इतना ही नहीं धर्मेंद्र पहले उन्हें अपने बेटे बॉबी के साथ लॉन्च करना चाहते थे लेकिन करिश्मा का फ्लॉप करियर देखकर धर्मेंद्र ने उन्हें फिल्म में नहीं लिया।
साल 1994 में आई फिल्म 'राजा बाबू' से दर्शकों ने उन्हें नोटिस किया। इसके बाद साल 1996 में फिल्म 'राज हिंदुस्तानी' ने उनके सितारे चमका दिए।
करिश्मा की जिंदगी में खुशियां आने लगी थीं। लेकिन वो काली रातें करिश्मा कभी नहीं भूल पाईं। करिश्मा ने ये मुकाम पाने के लिए काफी मेहनत की है।