मारा था थप्पड़? इस हरकत से हुईं थी गुस्सा

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

धर्मेंद्र को तनुजा ने क्यों

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा के साथ फ्लर्ट करना धर्मेंद्र को भारी पड़ गया था। उन्होंने धर्मेंद्र को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। आइए जानें पूरा किस्सा...

एक्ट्रेस तनुजा

थप्पड़ पड़ने के बाद धर्मेंद्र इतने शर्मिंदा हो गए थे कि उन्होंने तनुजा से कहा था कि वो उन्हें अपना भाई बना लें। धर्मेंद्र और तनुजा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है।

भाई बनाने की मांग

फिल्म चांद और सूरज में इन दोनों ने साथ में काम किया था। इसी फिल्म के सेट पर धर्मेंद्र को जोरदार थप्पड़ पड़ा था। तनुजा ने खुद इस बात का खुलासा किया।

इस फिल्म में किया काम

तनुजा ने कहा- 'एक दिन धर्मेंद्र ने मेरे साथ फ्लर्ट करने की कोशिश की। उसके जवाब में मैंने उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और बेशर्म कहा। 

बेशर्म कह

एक्ट्रेस बताती हैं, मैंने कहा- मैं तुम्हारी पत्नी को जानती हूं और फिर भी आपने मुझसे फ्लर्ट करने की हिम्मत की।' इसके बाद धर्मेंद्र को बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई।

धर्मेंद्र को हुई शर्मिंदगी 

उन्होंने तनुजा से माफी मांगने के साथ उन्हें भाई बनाने के लिए भी कहा। तनुजा ने कहा- 'शर्मिंदा धर्मेंद्र ने मुझे बोला- तनु मेरी मां, सॉरी बोलता हूं। प्लीज मुझे अपना भाई बना लो।

माफी मांगी

इस पर एक्ट्रेस ने कहा मैं अपने भाई जयदीप के साथ खुश हूं। बहुत समझाने के बाद, मैंने एक काला धागा लिया और उसे उसकी कलाई पर बाँध दिया।'

बांध दी राखी

फेमस थी जोड़ी

धर्मेंद्र और तनुजा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जाता था। दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे और साथ में पार्टी किया करते थे। 

मनोरंजन की खबरें