By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
बॉलीवुड में आज के दौर में एलजीबीटीक्यू के मुद्दों को लेकर कई फिल्म, वेब सीरीज देखी जा सकती हैं, लेकिन इससे पहले भी ऐसी फिल्में बनाई जाती थीं।
साल 1983 में फिल्म ‘रजिया सुल्तान’ में सेम जेंडर लव के प्लॉट पर फिल्म बनी, हालांकि हेमा मालिनी और परवीन बॉबी जैसी स्टार्स के लव अफेयर की स्टोरी के बावजूद ये फ्लॉप रही।
फिल्म रजिया सुल्तान को बहुत सारे विवादों का भी सामना करना पड़ा था। 13वीं सदी में दिल्ली के शासन के इर्द गिर्द बुनी गई इस फिल्म पर मेकर्स ने भारी भरकम खर्च किया था।
इस फिल्म को बनाने में मेकर्स को तीन साल का लंबा वक्त भी लगा लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप साबित ही हुई। साथ ही मेकर्स को जबरदस्त कंट्रोवर्सी झेलनी पड़ी।
कमाल अमरोही के निर्देशन में बनी रजिया सुल्तान में लीड किरदारों में हेमा मालिनी, परवीन बॉबी और धर्मेंद्र को शामिल किया गया था।
फिल्म इतनी फ्लॉप रही कि इस फिल्म के बाद डायरेक्टर ने कसम खा ली थी कि ऐसे सब्जेक्ट पर वो कभी दुबारा फिल्म नहीं बनाएंगे।
इस फिल्म में हेमा मालिनी और परवीन बॉबी के बीच सेम जेंडर रोमांस दिखाया गया था। दोनों के बीच के किसिंग सीन्स पर बवाल मच गया था।
फिल्म के खांटी उर्दू डायलॉग्स ने भी दर्शकों की रुचि को कम किया था क्योंकि कई सीन्स ऐसे थे जिनमें दर्शकों को डायलॉग्स समझना भारी पड़ गया था।