इंडियन एक्ट्रेस जिसने खरीदी थी रोल्स रॉयस

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

कौन थीं नादिरा? पहली

नादिरा का असली नाम फ्लोरेंस एजेकिल था। उन्होंने आज से करीब 64 साल पहले 1960 के दशक में रॉल्स रॉयस कार खरीदी थी। 

नादिरा 

वे पहली भारतीय फिल्म स्टार और भारत में ऐसी शानदार कार की मालकिन बनने वाली पहली मशहूर हस्तियों में से एक बन गई थीं।

शानदार कार की मालकिन

इराक में बगदादी यहूदी परिवार में नादिरा का जन्म हुआ था। 1930 के दशक में वो अपने परिवार के साथ बॉम्बे आकर बस गईं। 

यहूदी परिवार 

उन्होंने 11 साल की छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था और घर की आर्थिक जिम्मेदारी संभाल ली थी।

आर्थिक जिम्मेदारी

नादिरा ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन साल 1952 में महबूब खान की 'आन' ने उन्हें स्टार बना दिया था।

चाइल्ड एक्ट्रेस

उन्होंने 'श्री 420', 'दिल अपना' और 'प्रीत पराई' जैसी क्लासिक फिल्मों में यादगार काम किया। वो उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक थीं। 

सबसे ज्यादा कमाई 

नादिरा निगेटिव ट्रेडिशनल हीरोइनों के विपरीत निगेटिव रोल्स में टाइपकास्ट हो गई थीं, ऐसे में 1960 का दशक उनके लिए टर्निंग प्वॉइंट रहा। 

निगेटिव रोल्स

इनके पास है रॉल्स रॉयस

बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, विजय और चिरंजीवी जैसे सितारों के पास रॉल्स रॉयस जैसी लग्जरी और महंगी कार है, लेकिन पहली कार नादिरा ने ही ली थी। 

मनोरंजन की खबरें