By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
नादिरा का असली नाम फ्लोरेंस एजेकिल था। उन्होंने आज से करीब 64 साल पहले 1960 के दशक में रॉल्स रॉयस कार खरीदी थी।
वे पहली भारतीय फिल्म स्टार और भारत में ऐसी शानदार कार की मालकिन बनने वाली पहली मशहूर हस्तियों में से एक बन गई थीं।
इराक में बगदादी यहूदी परिवार में नादिरा का जन्म हुआ था। 1930 के दशक में वो अपने परिवार के साथ बॉम्बे आकर बस गईं।
उन्होंने 11 साल की छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था और घर की आर्थिक जिम्मेदारी संभाल ली थी।
नादिरा ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन साल 1952 में महबूब खान की 'आन' ने उन्हें स्टार बना दिया था।
उन्होंने 'श्री 420', 'दिल अपना' और 'प्रीत पराई' जैसी क्लासिक फिल्मों में यादगार काम किया। वो उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक थीं।
नादिरा निगेटिव ट्रेडिशनल हीरोइनों के विपरीत निगेटिव रोल्स में टाइपकास्ट हो गई थीं, ऐसे में 1960 का दशक उनके लिए टर्निंग प्वॉइंट रहा।
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, विजय और चिरंजीवी जैसे सितारों के पास रॉल्स रॉयस जैसी लग्जरी और महंगी कार है, लेकिन पहली कार नादिरा ने ही ली थी।