सलमान ने क्यों दी थी इंदिरा कृष्णन को धमकी? कांप गई थीं एक्ट्रेस

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

'तेरे नाम' के सेट पर

पॉपुलर एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन कई फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। इस वक्त वह नितेश तिवारी की 'रामायण' को लेकर चर्चा में हैं।

इंदिरा कृष्ण

इंदिरा ने सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' में साथ काम किया था। एक्ट्रेस ने हाल ही एक इंटरव्यू में सलमान के प्रैंक के बारे में बताया। 

सलमान के प्रैंक

इंदिरा कृष्णन ने बताया कि कैसे सलमान की चेतावनी सुनकर वह डर गई थीं। एक्ट्रेस ने 'जॉइन फिल्म्स' यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सलमान संग 'तेरे नाम' के एक सीन को लेकर बात की। 

डर गई थीं इंदिरा 

सीन के मुताबिक, इंदिरा को सलमान को थप्पड़ मारना था। लेकिन उससे पहले ही सलमान की चेतावनी ने उनकी हालत खराब कर दी। 

चेतावनी दी

इंदिरा कृष्णन ने बताया, 'सलमान ने मेरे साथ मजाक किया। उन्होंने मुझसे कहा- थोड़ा सा भी लगा ना, इंदिरा, तो देखना मैं क्या करता हूं। मैं हंगामा मचा दूंगा। 

 मजाक किया

इंदिरा ने आगे बताया, 'सलमान को थप्पड़ मारने में मेरे हाथ कांप रहे थे। लेकिन वह इतने प्यारे इंसान हैं। मुझे उनके साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

सलमान को थप्पड़ मारा

ऐसा लगा ही नहीं कि मैं सलमान खान के साथ काम कर रही हूं। वह बहुत शरारती हैं और प्रैंक करते हैं।'

शरारती हैं

2003 में रिलीज हुई

'तेरे नाम' साल 2003 में रिलीज हुई थी, और इसे सतीश कौशिक ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में भूमिका चावला और रवि किशन भी थे।

मनोरंजन की खबरें