टूटा था काजल राघवानी का रिश्ता? ये एक्ट्रेस बनी वजह

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

खेसारी लाल यादव से क्यों

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों खेसारी लाल यादव को लेकर हर दिन नए खुलासे कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने कहा कि वो एक्टर के साथ पांच साल उनकी पत्नी बनकर रही थी। 

काजल राघवानी

इन काजल राघवानी अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। दरअसल एक्ट्रेस का पांच साल तक भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और एक्टर खेसाली लाल यादव संग अफेयर चला था।

पर्सनल लाइफ

काजल राघवानी इन दिनों कई न्यूज औऱ यूट्यूब चैनल्स को इंटरव्यू दे रही हैं। जिसमें वो बहुत ही बेबाकी के साथ अपनी बात रखती नजर आई।

इंटरव्यू में खुलासा

एक्ट्रेस कहती हैं, कि पांच साल तक वो खेसारी के साथ उनकी पत्नी बनकर रही थी। साथ ही वो एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी का नाम लेती हुई भी दिखाई दी। 

पत्नी बनकर रही

काजल कहती हैं कि ‘मैंने उस इंसान के साथ जो पांच साल बिताए हैं। जो मैं कभी नहीं भूल सकती क्योंकि मैंने उसकी इतनी सेवा की है कि उनकी पत्नी ने ही क्या की होगी।

पांच साल बिताए

जब वो थकता था तो मैं खुद उसके पैर दबाती थी क्योंकि वो मुझे बोलता था कि तुम मेरी पत्नी हो। मैं तुम्हारा पति हूं। उसके सभी साथी मुझे भाभी जी कहते थे।’

पैर दबाती थी

इसके आगे काजल आकांक्षा पुरी के बारे में भी बात करती हैं और कहती हैं कि, ‘कोई नई आई हैं। जिसका मुझे पता चला है।

आकांक्षा पुरी

आकांक्षा का वीडियो

एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मेरे स्टाफ मुझे बता रहा था कि आपने आकांक्षा जी को कोई वीडियो भेजा है? मैंने कहा कौन हैं आकांक्षा। मैं नहीं जानती और मैं उनको क्यों भेजूंगी वीडियो? यही सब बचा है मेरी लाइफ में। यही करूंगी।’

मनोरंजन की खबरें