किया गया था दिग्गज एक्टर राजकुमार अंतिम संस्कार? जानें वजह

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

आखिर क्यों चोरी-छुपे 

दिग्गज एक्टर राजकुमार ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी है। फैंस उनकी एक्टिंग के साथ अंदाज के भी दीवाने थे। राजकुमार एक्टिंग में आने से पहले पुलिस में नौकरी करते थे।

राजकुमार

अपने शौक के चलते एक्टर ने वो नौकरी छोड़ दी और बॉलीवुड में नाम कमाय, लेकिन बावजूद इसक जब एक्टर का निधन हुआ तो उनके अंतिम संस्कार में कोई शामिल नहीं हुआ।

अंतिम संस्कार

 राजकुमार की ये इच्छा था कि जब भी वो इस दुनिया से जाए तो एकदम शांति से विदा हो। उन्होंने अपनी मौत से काफी पहले ही ये कह दिया था।

शांति से विदाई

उन्होंने पहले ही कहा था, उनकी अंतिम यात्रा का हिस्सा कोई भी नहीं बनेगा। ना ही उसमें कोई मीडिया शामिल होगी क्योंकि वो अपनी मौत के बाद किसी तरह का कोई मजाक नहीं चाहते थे। 

मजाक नहीं बनना थ

इस बात का खुलासा तब हुआ था जब एक्टर मेहुल कुमार के साथ फिल्म ‘मरते दम तक’ में काम कर रहे थे। मेहुल ने एक इंटरव्यू में ये बात शेयर की थी।

मेहुल ने किया खुलासा

उन्होंने बताया था कि, "जब हम फिल्म में उनकी मौत का एक सीन शूट कर रहे थे तो उन्हें गाड़ी में सुलाया गया था। तब उन्होंने कहा आज ही पहना लो जानी। जब मर जाएंगे पता नहीं लगेगा।”

कही थी ये बात

मेहुल कुमार ने कहा कि, ”हमारी शमशान यात्रा को लोग तमाशा बनाते हैं। वहां वो अच्छे अच्छे सफ़ेद कपड़े पहनकर आते हैं लोग, फिर मीडिया वाले भी आते हैं। ये सब तमाशा है।

तमाशा बताया

परिवार का मामला

उन्होंने आगे कहा था, "मेरी शमशान यात्रा मेरा पारिवारिक मामला है इसलिए उसमें मेरे परिवार के अलावा कोई और शामिल नहीं होगा।”

मनोरंजन की खबरें