By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का नाम अब तक कई हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है, लेकिन कैटरीना कैफ संग उनके अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी।
एक बार सलमान कैटरीना के लिए वे भरी महफिल में प्रोड्यूसर से भिड़ गए थे। बात साल 2011 की है जब संजय दत्त ने अपनी वाइफ मान्यता दत्त के लिए एक शानदार बर्थडे पार्टी रखी थी।
इंडिया टुडे की मानें तो इस पार्टी में सलमान खान भी पहुंचे थे, जिनकी प्रोड्यूसर बंटी वालिया के साथ बहस हो गई थी और मामला हाथापाई तक पहुंच गया था।
बंटी वालिया और सलमान खान के भाई सोहेल खान पहले पार्टनरशिप में थे लेकिन प्रोड्यसूर ने बाद में खुद को इस बिजनेस से अलग कर लिया था।
इसे लेकर सलमान पहले से बंटी वालिया से खफा थे, लेकिन बंटी से उनकी झड़प की असल वजह सोहेल नहीं बल्कि कैटरीना कैफ थीं।
कैटरीना कैफ उस वक्त फ्रेंच फिल्म 'स्विंडलर्स' का हिंदी रीमेक बनाना चाहती थीं। इस फिल्म से एक्ट्रेस फिल्म मेकिंग में डेब्यू करने वाली थीं।
खबरें थीं कि इस फिल्म के जरिए कैटरीना अपनी बहन इसाबेल कैफ को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहती थी, लेकिन बाद में कैटरीना ने 'स्विंडलर्स' के राइट्स ना खरीदने का फैसला किया।
इस बीच बंटी वालिया ने इस फ्रेंच फिल्म के राइट्स खरीद लिए और इसका हिंदी रीमेक बनाने का फैसला किया। इस पर सलमान ने गुस्से में बंटी वालिया की पिटाई कर दी।