By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
4 नवंबर 1955 के दिन मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मी रीता भादुड़ी अपने करियर में किसी पहचान की मोहताज नहीं रहीं है।
उन्होंने नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के किरदार निभाए और अपना दमखम साबित किया। दरअसल, वह एक ही सवाल को लेकर काफी नाराज हो जाती थीं।
रीता का सरनेम भादुड़ी था, जिसके चलते उन्हें जया भादुड़ी की बहन समझा जाता था और उनका नाम बच्चन परिवार के साथ जोड़ दिया जाता था।
रीता कई बार यह बात बता चुकी थीं कि जया भादुड़ी से उनका कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी लोग यकीन नहीं करते थे। इससे रीता भादुड़ी काफी नाराज रहती थीं।
फिल्म इंडस्ट्री में रीता भादुड़ी करीब पांच दशक तक एक्टिव रहीं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया।
रीता भादुड़ी ने टीवी की दुनिया में भी नाम कमाया। वह बनते बिगड़ते, मंजिल, जमीन आसमां, हम सब बाराती, थोड़ा है थोड़े की जरूरत है जैसे कई सीरियल में नजर आईं।
जिंदगी के आखिरी दौर में वह टीवी शो 'निमकी मुखिया' में इमरती देवी का किरदार निभा रही थीं।
कहा जाता है कि उस दौरान उन्हें किडनी की दिक्कत थी, जिसके चलते हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। खराब तबीयत के बाद भी वह शूटिंग के लिए जाती थीं।