बाद भी रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? खुद किया था खुलासा 

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

चार बार प्यार होने के 

बिजनेस टायकून और अरबपति रतन टाटा के अचानक निधन से हर कोई हैरान है। पूरे देश में शोक की लहर है। सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

रतन टाटा 

बिजनेस की दुनिया में रतन टाटा ने बहुत बड़ी क्रांति लाने का काम किया है, लेकिन इसके बाद भी वो अपनी पर्सनल लाइफ में काफी अकेले रह गए। 

बिजनेस 

रतन टाटा ने न तो कभी शादी की और ना ही बच्चे। हालांकि, उन्हें चार बार प्यार जरूर हुआ। 

शादी नहीं की

रतन टाटा ने शादी, बच्चों और जिंदगी के खालीपन को लेकर एक बार एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को बताया था।

जिंदगी में खालीपन

सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा से पूछा था कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की? जवाब में रतन टाटा ने कहा था, 'बहुत सारी चीजें हुईं, जिन्होंने मुझे शादी करने से रोक दिया।

सिमी ग्रेवाल 

उन्होंने कहा था, 'टाइमिंग सही नहीं रही और फिर काम में इतना मशगूल हो गया कि टाइम ही नहीं रहा। मैं कई बार शादी करने के नजदीक पहुंचा, पर बात नहीं बनी।' 

काम में थे बिजी

रतन टाटा ने यह भी बताया कि उन्हें चार बार प्यार और बात शादी तक भी पहुंची थी, पर किसी न किसी वजह से बात बिगड़ गई।

चार बार प्यार 

अकेलापन 

वह बोले थे, 'कई बार ऐसा होता है कि मुझे पत्नी या परिवार न होने के कारण अकेलापन महसूस होता है। कभी-कभी मैं इसके लिए तरसता हूं। 

मनोरंजन की खबरें