सीन्स देने के बाद क्यों रोई थीं तृप्ति डिमरी? जानें 

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

'एनिमल' में इंटीमेट

तृप्ति डिमरी ने रणबीर कपूर के साथ 2023 की एक्शन-थ्रिलर 'एनिमल' में उनका एक्स्टेंडेड कैमियो किया था जिसने उन्हें रातों-रात फेमस कर दिया था। 

तृप्ति डिमरी

फिल्म में तृप्ति ने ज़ोया का किरदार निभाया था और उन्होंने इस मूवी में रणबीर कपूर संग खूब इंटीमेट सीन भी दिए थे।

रणबीर कपूर

इंटीमेट सीन्स के चलते उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था। वहीं अब एक इंटरव्यू में तृप्ति ने इस पर बात की है।

ट्रोल हुई

रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में तृप्ति ने अपने शुरुआती संघर्षों, फेम और 'एनिमल' के बाद मिली आलोचना पर बात की।

संघर्षों पर की बात

एक्ट्रेस ने ने कबूल किया कि फिल्म में उनके इंटीमेट सीन्स पर मिले कठोर कमेंट्स के लिए वह तैयार नहीं थीं। वह दो से तीन दिनों तक रोती रही थीं।

इंटीमेट सीन्स

एनिमल में उनके इंटीमेंट सीन्स ने सोशल मीडिया को डिवाइड कर दिया था। इस पर तृप्ति ने कहा, “रोती थी क्योंकि दिमाग खराब हो गया था कि क्या लिख ​​रहे हैं लोग।”

सोशल मीडिया ट्रेंड

तृप्ति ने आगे बताया कि उनकी बहन ने ट्रोलिंग से निपटने में उनकी मदद की थी।

ट्रोलिंग से निपटी

बहन की सलाह

बहन की सलाह के बाद तृप्ति पर नेगेटिविटी पर पर ध्यान देना बंद करने कर दिया था। 

मनोरंजन की खबरें