By - Sonali Jha Image Source: Instagram

उर्मिला मातोंडकर को रामगोपाल की वाइफ ने क्यों मारा था थप्पड़?

इसके बाद उर्मिला ने ‘सत्या’, ‘पिंजर’, ‘जुदाई’ और ‘कौन’ जैसी कई शानदार फिल्में कीं और इनमें ज्यादातर फिल्मों से राम गोपाल वर्मा का था।

शानदार फिल्में 

इसी दौरान उर्मिला और रामगोपाल की लव स्टोरी की खबरें मीडिया में आई थी।

लव स्टोरी

यह दीवानगी डायरेक्टर पर इस कदर हावी थी कि कहते हैं कि रामगोपाल ने माधुरी दीक्षित को भी फिल्म से निकाल दिया था। 

माधुरी दीक्षित

दोनों के अफेयर की खबर सुनकर राम गोपाल वर्मा की पत्नी रत्ना को इतना गुस्से आया कि उन्होंने उर्मिला को थप्पड़ तक लगा दिया था।

उर्मिला को थप्पड़

कहा जाता है कि उर्मिला मातोंडकर के वजह से राम गोपाल वर्मा और रत्ना का तलाक हो गया था।

उर्मिला मातोंडकर 

साल 2016 में उर्मिला ने मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली थी. उर्मिला ने गुपचुप तरीके से अपनी शादी की थी। 

मोहसिन अख्तर मीर

हालांकि अब उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर का तलाक हो चुका है। 

तलाक

उर्मिला मातोंडकर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनीति में कदम रखा। उन्होंने उस वक्त कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा लेकिन वो हार गईं। 

लोकसभा चुनाव

सड़क पर बिताई 4 रातें, रश्मि देसाई की दर्द भरी कहानी