By - Sonali Jha Image Source: Instagram
टीवी की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने अपने लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं।
साल 2017 रश्मि देसाई की लाइफ का डार्क फेज था।
उस मुश्किल वक्त में रश्मि को सीरियल दिल से दिल तक मिला। फिर वो बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट बनीं।
रश्मि ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सड़क पर 4 दिन बिताए थे और 20 रुपये का खाना खाया था।
रश्मि के पास रहने को घर नहीं था। रश्मि पर 3.5 करोड़ का कर्ज था।
रश्मि के लाइफ में यह फेज नंदीश संधू से तलाक लेने के बाद आया था।
तलाक के बाद परिवार से कोई लिंक नहीं था। वो 4 दिन रश्मि के लिए मुश्किल था।
कैसे भी करके मैंने वो लोन चुकाया, लेकिन तब भी मैं स्ट्रेस में थी। मुझे नींद नहीं आती थी। मैं लगातार काम करती थी।