पड़ा वेट्रेस का काम? बॉयफ्रेंड भी उड़ाता था मजाक

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

नीना गुप्ता को क्यों करना

नीना गुप्ता बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती हैं। उन्होंने कई मुश्किलें देखने के बाद एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। 

नीना गुप्ता

हाल ही में एक इंटरव्यू में, नीना ने मुंबई में अपने शुरुआती दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह पृथ्वी कैफे में वेट्रेस के तौर पर काम करती थीं।

किया स्ट्रगल

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में, Neena Gupta ने मुंबई में अपने शुरुआती दिनों को याद किया जब वह अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली से आई थीं। 

शुरुआती दिन

उन्होंने बताया कि कैसे वह और उनके बॉयफ्रेंड तब बेरोजगार थे और उन्होंने पृथ्वी कैफे में काम करने का फैसला किया। 

कैफे में किया काम

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे बॉयफ्रेंड खुद बेरोजगार होने के बावजूद उनकी नौकरी का मजाक उड़ाता था।

बेरोजगार था बॉयफ्रेंड 

नीना गुप्ता ने कहा, 'एक दिन मेरा बॉयफ्रेंड आया और मुझे लगता है कि वह नशे में था। उसने पूछा कि क्या मैं दिल्ली से केवल वेट्रेस बनने के लिए आई हूं।

बनाता था मजाक

उन्होंने कहा, वो मुझसे सिगरेट पीने के लिए पैसे मांगता था। वह मुझसे मेहनत करने के लिए सवाल कर रहा था लेकिन मुझसे पैसे भी उधार लेता था।

सिगरेट के पैसे

नहीं की शादी

नीना गुप्ता ने आगे बताया कि वह उसे पैसे कैसे उधार देती थीं और कहा, 'भगवान का शुक्र है, शादी नहीं की। वो उस कैफे में भरता और आयरिश कॉफी बनाती थी।

मनोरंजन की खबरें