By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
अजय देवगन और काजोल बेहद ही आलीशान घर में रहते हैं।
इस कपल के सपनों के आशियाने की इनसाइड तस्वीरें देख आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगीं।
ये कपल अपने दो बच्चों के साथ मुंबई में एक लैविश हाउस में साथ रहते हैं। इनका घर अंदर से बहुत ही खूबसूरत और लैविश है।
काजोल और अजय के सपनों का महल मुंबई के जुहू इलाके में है और उन्होंने अपने घर का नाम 'शिवशक्ति' रखा है।
अजय देवगन और काजोल के घर की एंट्रेंस भी काफी शानदार है।
पत्थर की दीवारों से डिजाइन किया गया, महल जैसा एंट्री गेट एक रस्टिक वाइब के साथ होमली फील देता है।
घर के अंदर एंट्री करने पर स्पायरल सीढ़ियां भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन है।
लैविश वुडन स्टेयरकेस के बैकड्रॉप में ओविल शेप के बल्ब लगे हैं जो स्पायरल सीढ़ियों के बीच खूबसूरती से लटकते हैं और सीढ़ियों के बीच गिरने वाली पानी की बूंदों का इल्यूजन क्रिएट करता हैं।