By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
'साराभाई वर्सेस साराभाई' और 'बा बहू और बेबी' जैसे हिट टीवी शोज कर चुके एक्टर राजेश कुमार ने खुद से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।
उन्होंने बताया, एक शो के शूट का किस्सा सुनाया, जब को-स्टार ने उन्हें झन्नाटेदार थप्पड़ मार दिया। राजेश कुमार ने बताया कि उनके कान में काफी देर तक एक अजीब सी आवाज गूंजती रही।
राजेश कुमार ने करियर के पीक पर एक्टिंग को अलविदा कह दिया था और खेती-बाड़ी करने लगे थे, लेकिन नुकसान के बाद वो फिर से एक्टिंग की दुनिया में लौटे।
'दैनिक भास्कर' से बातचीत में उन्होंने बताया, जब साल 2001 में वह टीवी शो 'कौन अपना कौन पराया' की शूटिंग कर रहे थे। शो में उनके को-स्टार मनोहर सिंह थे।
राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें 9 मिनट लंबा सीक्वेंस शूट करना था। सीन कुछ यूं था कि वह बार में बैठकर शराब पी रहे हैं और वहां उनके पापा आ जाते हैं।
वह राजेश कुमार को नशे की हालत में देखकर थप्पड़ मार देते हैं। राजेश कुमार के मुताबिक, उन्होंने कभी शराबी का किरदार नहीं निभाया था।
उनका कहना था कि कैरेक्टर में घुसने के लिए उन्होंने ब्रांडी का एक शॉट पी लिया।
एक्टर के मुताबिक, मनोहर सिंह ने उन्हें इतनी जोर से थप्पड़ मारा कि काफी देर तक कान में एक आवाज गूंजती रही।