By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
कमल हासन और रजनीकांत तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं। कमल हासन और रजनीकांत ने तकरीबन 16 फिल्मों में एक साथ काम किया है।
दोनों सुपस्टार अपूर्वर रागंगल, अवल अप्पादिथन, 16 वायाथिनाइल, इलामई ओंजल आदुकिरातु, थिल्लु मुल्लु और निनैथाले इनिक्कुम जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आए है।
इस जोड़ी को आखिरी बार एक साथ 1985 में आई हिंदी फिल्म 'गिरफ्तार' में देखा गया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे।
इंडस्ट्री में सुपरस्टारडम हासिल करने के बाद ये दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं।
दोनों एक करीबी रिश्ता बनाए रखते हैं और अक्सर एक-दूसरे के काम का सपोर्ट करने के लिए इवेंट्स में शामिल भी होते हैं।
इतने सालों तक एक साथ काम नहीं करने के पीछे की वजह का खुलासा अब कमल हासन ने कर दिया है।
कमल हासन ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में रजनीकांत के साथ अपने समीकरण के बारे में खुलकर बात की।
कमल हासन ने कहा, ''यह कोई नया कॉम्बिनेशन नहीं है। हमने कई फिल्में साथ में की हैं फिर हमने साथ काम ना करने का फैसला किया। हम दो कंपिटिटर की तरह नहीं हैं।''