By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
संजय दत्त ना सिर्फ बॉलीवुड के स्टार एक्टर्स में शुमार हैं बल्कि उनकी डैशिंग पर्सनैलिटी आज के दौर में भी अच्छे-अच्छे एक्टर्स को मात देती है।
एक बार संजय दत्त के साथ फिल्म में काम कर रही एक्ट्रेस कुछ इस कदर नर्वस हो गई थी कि एक बेडरूम सीन के दौरान बुरी तरह कांपने लगी थी।
साल 2000 में आई फिल्म मिशन कश्मीर में संजय दत्त और सोनाली कुलकर्णी की जोड़ी स्क्रीन पर देखने को मिली थी। एक सीन के दौरान सोनाली कुलकर्णी संजय दत्त के साथ असहज हो गईं थी।
इस फिल्म में संजय और सोनाली का बेडरूम सीन काफी पॉपुलर हुआ था। इस सीन में संजय और सोनाली को महज दो डायलॉग्स बोलने थे।
सीन से ठीक पहले सोनाली नर्वस हो गईं और कांपने तक लगी थीं। सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ये पूरा किस्सा अपनी जुबानी बताया था।
सोनाली ने कहा कि मैं इस सीन से पहले काफी नर्वस थी लेकिन बाद में संजय ने आकर समझाया और ये सीन पूरा हो पाया था।
सोनाली ने बताया कि हमें कहा गया था कि एक बेडरूम सीन है बोलने की जरूरत नहीं है। हेयर ड्रेसर ने पूछा कि क्या आपने वैक्सिंग की है तो मैंने बोले हां की है। ये सुनकर मैं थोड़ा नर्वस हो गई।
सोनाली बताती हैं कि मुझे सीन से पहले नर्वस देखकर संजय ने मुझे अपना पास बुलाया और कहा कि देख इस सीन में एक किस भी नहीं है। बस दो डायलॉग ही हैं।