मागंनी पड़ी थी भीख? बस्ती में रहकर काटे दिन

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

कादर खान को क्यों 

दिग्गज एक्टर कादर खान ने अपनी कॉमेडी से फैंस को हंसा-हंसा लोटपोट कर दिया था। उनकी एक्टिंग कमाल की थी। एक्टर ने गोविंदा संग कई फिल्में की हैं और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया।

कादर खान

कादर खान ने विलेन के रोल्स भी बखूबी निभाए। कादर खान हर चीज में माहिर थे। उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई थी, लेकिन कादर खान के लिए ये सब इतना आसान नहीं रहा।

विलेन का रोल

एक्टर ने अपने शुरुआती दौर में बहुत मुश्किलें देखी हैं। उन्होंने बचपन में तो बहुत गरीबी देखी।  वो अफगानिस्तान के काबुल में जन्मे थे, लेकिन बाद उनके पेरेंट्स उन्हें मुंबई लेकर आए।

गरीबी देखी

एक्टर झुग्गी-झोपड़ियों में भी रहे। उनके परिवार की हालत बहुत खराब थी, उन्होंने बहुत गरीबी देखी थी। उनके सौतेले पिता तो उन्हें भीख मांगने के लिए भेज देते थे।

 झुग्गी-झोपड़ी में रहे

जब कादर खान के पेरेंट्स का तलाक हो गया था तो उनकी मां की जबरदस्ती किसी और से शादी करवाई गई थी और वो शख्स अब्यूसिव था, जो उन्हें उनके असली पिता से पैसे मांगने कहता था। 

पेरेंट्स का तलाक

कादर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी फैमिली हफ्ते के तीन दिन भूखे पेट सोती थी। वो गरीबी से बाहर निकलने में असमर्थ थे।

भूखे सोए

कादर खान ने कम उम्र में ही स्कूल छोड़ने का फैसला लिया था और लोकल मिल में काम किया, जैसे झुग्गी में बाकी बच्चे करते थे। कादर ने बताया कि उनकी मां उन्हें पढ़ाई के लिए मदरसा भेजती थीं।

पढ़ाई छोड़ी

पढ़ाई पर जोर

कादर ने बताया था, 'मेरी मां कहती थीं कि अगर तुम मजदूरी करोगे तो तुम्हारी कमाई जीवनभर 3 रुपये प्रति दिन रहेगी। गरीबी से निकलने के लिए तुम्हें पढ़ाई करनी होगी।'

मनोरंजन की खबरें