By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
एक्ट्रेस को अपने पेरेंट्स के जितना स्टारडम नहीं मिल पाया। एक्ट्रेस ने साल 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
अपने करियर में एक्ट्रेस को को स्टार किड होने का फायदा नहीं मिला। ये बहुत कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र ईशा के एक्टिंग करियर के खिलाफ थे।
इसका जिक्र हेमा मालिनी ने अपनी किताब बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में किया है। धर्मेंद्र इतने नाराज थे कि उन्होंने ईशा से छह महीनों तक बात नहीं की थी।
ईशा ने एक बार इस बारे में कहा था- 'वे नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में आऊं, वह थोड़े रूढ़िवादी हैं और यह सही भी है। वह एक पंजाबी पिता हैं, वह चाहते थे कि हम 18 साल की उम्र में शादी कर लें, घर बसा लें।
उन्होंने कहा, यही उनकी कंडीशन थी। उनक घर की सभी महिलाओं को इसी तरह पाला गया था, लेकिन मेरी परवरिश बहुत अलग थी।
साल 2019 में ईशा ने 7 सालों के बाद एक्टिंग करियर में वापसी की। उनकी शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक', जो डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।
ये ईशा की पहली फिल्म थी, जो उनके पिता ने देखी और एक्ट्रेस की तारीफ भी की। इससे पहले तक धर्मेंद्र ने ईशा की कोई भी फिल्म नहीं देखी थी।