लेडीलव सुरैया को थप्पड़? फूट-फूटकर रोईं थी एक्ट्रेस

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

देवानंद ने क्यों मारा था 

देवानंद और सुरैया की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन इस लव स्टोरी का अंजाम दर्दनाक रहा है। 

देवानंद-सुरैया 

देवानंद और सुरैया के बीच में फिल्म शूटिंग के दौरान प्यार उमड़ा था। सुरैया की नानी इस रिश्ते से दिक्कत थी। उनकी नानी ने आगे उन्हें काफी परेशान भी किया।

नानी को थी दिक्कत

सुरैया की नानी और मामा ने तो देवानंद को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी वजह से सुरैया घबरा गई थी। 

जान की धमकी

देवानंद ने कहा था- हम कोर्ट मैरिज करेंगे, तुम्हे डरने की जरुरत नहीं है। मेरे लिए मेरा धर्म मोहब्बत है। समाज और परिवार को इसके बीच मत आने दो।

कोर्ट मैरिज की दी सलाह

सुरैया कंफ्यूज थी तो देवानंद गुस्से में आ गए थे और रिपोर्ट्स हैं कि देवानंद ने सुरैया को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद सुरैया खूब रोई थीं।

मारा थप्पड़

देवानंद को अपनी हरकत पर पछतावा हुआ। सुरैया ने भी उन्हें माफ कर दिया था। कहते है देवानंद ने इसके बाद सुरैया को हीरे की अंगूठी भी भिजवाई थी। 

सुरैया ने किया माफ

सुरैया का कहना था कि उनकी नानी ने वो अंगूठी छीनकर समंदर में फेंक दी थी। सुरैया देवानंद से प्यार तो बहुत करती थीं लेकिन शादी की हिम्मत नहीं कर पाईं।

नानी ने फेंकी अंगूठी

उन्होंने देवानंद से राहें अलग कर ली। इसके बाद देवानंद अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए। उन्होंने 1954 में कल्पना कार्तिक से शादी कर ली थी। 

कल्पना कार्तिक से शादी

मनोरंजन की खबरें