खान ने दिखाया ट्रेडिशनल अवतार, दिखीं सबसे कमाल

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

कश्मीरी सूट पहन हिना 

हिना खान अपने स्टाइल से सभी का दिल जीत लेती हैं। अब उनका नया लुक इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है।

हिना खान

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गुलाबी कश्मीरी सूट पहनकर फोटोज शेयर की हैं। 

कश्मीरी सूट

कश्मीरी ब्यूटी हिना खान का ये देसी अवतार कमाल है। इसे देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे।

कश्मीरी ब्यूटी

हिना खान ने एक फंक्शन में गोल्डन इंब्रायड्री वाला ये पिंक सूट पहना था। इसके साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा स्टाइल किया।

गोल्डन इंब्रायड्री

लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने मिनिमल न्यूड मेकअप किया था, जो उनके लुक को नेचुरल बना रहा था।

न्यूड मेकअप लुक

हिना ने अपने लुक को क्लासी और एलिगेंट बनाने के लिए साथ में हैवी झुमके कैरी किए, जो बहुत ही प्यारे लग रहे थे।  

झुमकों मे ढाया कहर

सिंपल लुक के लिए एक्ट्रेस ने आंखों को काजल और मस्कारा से सजाया। उनके लुक में उनकी आंखों ने जादू कर दिया।

आंखों से किया जादू

तस्वीरें शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, "कश्मीर, मेरे दिल का एक टुकड़ा।'

कश्मीर से है प्यार

मनोरंजन की खबरें