बच्चन ने क्यों फेंककर मारी थी कांच की बोतल? लगे थे 16 टांके                     

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

विनोद खन्ना को अमिताभ 

फिल्मों की शूटिंग के दौरान कई ऐसे पल आते हैं, जो यादगार बन जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा फिल्म मुकद्दर का सिकंदर की शूटिंग के दौरान हुआ था।

शूट में हादसे

ये एक गंभीर हादसा था, जिसने दो सुपरस्टार के बीच दुश्मनी करा दी थी, लेकिन बाद में सब सही हो गया था। किस्सा दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना और महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ा है। 

सुपरस्टार की दुश्मनी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मुकद्दर का सिकंदर का एक सीन शूट होना था। सीन में अमिताभ को एक कांच का गिलास विनोद खन्ना की तरफ फेंकना था।

कांच का गिलास मारा

विनोद को खुद को इस सीन में बचना था। कहते हैं कि अमिताभ ने उस सीन में गिलास को इतनी तेज फेंका कि विनोद खुद को और सिचुएशन को संभल नहीं पाए।

विनोद को लगी चोट

इस सीन की वजह से एक्टर बुरी तरह चोटिल हो गए थे। घायल विनोद खन्ना को 15-16 टांके भी आए थे। विनोद खन्ना ने चोट से उबर ने के बाद सीन को पूरा तो किया।

16 टांके आए

इस सीन के बाद विनोद खन्ना काफी समय तक अमिताभ बच्चन से नाराज रहे और बात नहीं की। वहीं अमिताभ ने भी विनोद से कई बार माफी मांगी। 

अमिताभ बच्चन से नाराज

अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना उस दौर में एक दूसरे के कॉम्पीटर हुआ करते थे। बाद में विनोद ओशो की शरण में चले। 

ओशो की शरण ली

अमिताभ को देते टक्क

उन्होंने कहा, ‘मुझे इंडस्ट्री से कोई शिकायत नहीं थी बल्कि मुझे अपनी जिंदगी से शिकायत थी। मेरी अपनी लाइफ को खो रहा था।

मनोरंजन की खबरें