By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 82वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके नाम के साथ एक्ट्रेस रेखा का नाम भी खुद-ब-खुद जुड़ जाता है।
साल 2006 में रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'सिलसिला' फिल्म के बाद उन्होंने बिग बी के साथ पर्दे पर दोबारा काम क्यों नहीं किया!
रेखा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 'सिलसिला' फिल्म में साथ नजर आए थे। यश चोपड़ा की ये मूवी साल 1981 में रिलीज हुई थी।
इसके बाद वे स्क्रीन पर साथ नजर नहीं आए। इसे लेकर रेखा ने कहा था, 'मेरा नुकसान ये है कि मुझे एक एक्टर के रूप में अमित जी से एक शानदार विकास में हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला।'
रेखा से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ 'सिलसिला' के बाद फिर से काम क्यों नहीं किया। इस पर रेखा ने जवाब दिया था।
इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मेरे खयाल से सही जवाब यही है कि अमित जी के साथ को-स्टार बनने का इंतजार करना सार्थक है। सबकुछ सही समय पर सही कारण से होता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे सच में लगता है कि सब्र का फल मीठा होता है। इस मामले में समय का कोई महत्व नहीं है। ये मैं जानती हूं।'
उन्होंने ये भी बताया कि उनका और अमिताभ का किसी फिल्म में नजर नहीं आना, समय बीतने की बात नहीं है, बल्कि डायरेक्टर्स के फैसले की बात है।