By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
रेखा बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस हैं। 70 साल की उम्र में भी रेखा बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस को खूबसूरती में टक्कर देती हैं।
उनकी स्किन आज भी ग्लो करती है। हालांकि रेखा कभी बेहद सांवली हुआ करती थी तो फिर दिग्गज अभिनेत्री की रंगत कैसे निखरी?
एक्ट्रेस ने अपने हुस्न और दमदार एक्टिंग की बदौलत लोगो के दिलों में जगह बनाई है। रेखा ने तेलुगू फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी।
रेखा अपने करियर के शुरुआती दौर में मोटी और सांवली थीं। स्किन कलर की वजह से उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ता था।
रेखा ने अपने रंग और मोटापे को लेकर हुई ट्रोलिंग को चैलेंज के तौर पर लिया और फिर उन्होंने ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया।
एक इंटरव्यू में रेखा ने खुलासा किया था कि उनके ट्रांसफॉर्मेशन की वजह योग है। हर कोई उनके बदले रूप से हैरान रह गया था।
रेखा ने कहा था कि चेहरे की रंगत निखारने और स्किन में कसावट लाने के लिए उन्होंने योग का सहारा लिया था।
हालांकि एक समय पर रूमर्स फैल गए कि रेखा ने गोरी होने के लिए सिंगापुर से क्रीम मंगवाई थी। उन्होंने इंटरव्यू में इस बात का खंडन किया था।