क्यों नहीं खरीद सकते लग्जरी कार? ये है वजह 

By - Nikki Rai

Image Source: Instagram

राजकुमार राव चाहकर भी

इन दिनों जो एक्टर छाया हुआ है, वो है राजकुमार राव। पहले 'स्त्री 2' और अब 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में दिखाई दे रहे हैं।

राजकुमार राव

इस बीच एक्टर ने इस बात का खुलासा किया है कि वह इतने भी अमीर नहीं कि 6 करोड़ की कार खरीद सकें।

नहीं ले सकते का

राजकुमार राव ने YouTube चैनल अनफ्लिटर्ड विद समदिश पर बताया कि वह उतने अमीर नहीं हैं, जितना लोग उन्हें मानते हैं। 

अमीर नहीं हैं

'मैं ईमानदारी से कहूं तो इतना पैसा है नहीं, जितना लोगों को लगता होगा कि ये तो भाई 100 करोड़. इतना नहीं है। भाई, EMI चल रही है।'

इतना पैसा नहीं है

राजकुमार राव ने आगे बताया, 'मतलब घर लिया हुआ है, उसकी EMI है अच्छी खासी। तो मतलब ऐसा भी नहीं है कि नहीं है। 

EMI पर है घर 

एक्टर कहते हैं, पर ऐसे वाला नहीं है कि आज मन किया कि शोरूम में जाकर, कितने की है वो? और वो बोले कि सर 6 करोड़ की और मैं कहूं देदे।' 

6 करोड़ नहीं है

जब राजकुमार राव से पूछा गया कि अगर उनके पास 6 करोड़ नहीं हैं तो क्या वह 50 लाख रुपये की कार खरीद सकते हैं? तो राजकुमार ने कहा, '50 लाख की, दे दो, लेकिन डिस्कशन होगा उस पर। एक सेकेंड, ले तो सकते हैं, ले ले क्या?' 

सोचकर करते हैं खर्च

मानसिकता खराब होती है

एक्टर ने ये भी कहा कि अभिनेताओं को रातोंरात अगर ज्यादा पैसा मिल जाता है तो वो भी सही नहीं है क्योंकि उससे उनकी मानसिकता को खराब कर देता है।

मनोरंजन की खबरें