By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
90 के दशक में गोविंदा बॉलीवुड पर एकतरफा राज करते थे। उन्होंने बैक-टू बैक कई सुपरहिट फिल्में दी थीं। उनके स्टारडम के सामने सभी सितारे फीके थे।
एक ऐसा वक्त आया, जब गोविंदा फिल्म पिटने लगीं। पिछले 5 सालों से उनकी एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसके बाद गोविंदा का करियर तबाह हो गया। उस मूवी का नाम है ‘रंगीला राजा'।
गोविंदा की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘रंगीला राजा’ साल 2019 में आई थी। दुर्भाग्यवश यह उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई। इसके बाद से वह सिल्वर स्क्रीन से दूर चल रहे हैं।
‘रंगीला राजा’ में गोविंदा ने डबल रोल निभाया था। फिल्म का डायरेक्शन सिकंदर भारती ने किया था। वहीं, प्रोड्यूसर थे पहलाज निहलानी थे।
गोविंदा और पहलाज निहलानी को यकीन था कि फिल्म रिलीज होते ही छा जाएगी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सारा मामला उल्टा पड़ गया था।
इस फिल्म में उन्होंने वुमनाइजर बिजनेस टाइकून राजा विजेंद्र प्रताप सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ की भी कमाई नहीं कर पाई थी।
गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ को बनाने में 19 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन रिलीज के बाद कमाई तो दूर की बात है, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई थी।