By - Simran Singh

Image Source: Freepik

पटरियों के बीच में क्यों होते हैं पत्थर, क्या है वजह?

Date-10-02-2025

भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।

रेलवे नेटवर्क

हर दिन लाखों लोग इससे सफर करते हैं।

लाखों लोगों का सफर

अच्छा, आपने पटरियों के बीच और साथ में पत्थर तो देखे ही होंगे।

पत्थर

ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि रेलवे ट्रैक के बीच पत्थर क्यों होते हैं।

क्या मतलब है आपका

ट्रेन की पटरी के नीचे कंक्रीट की प्लेट होती हैं, जिन्हें स्लीपर कहते हैं।

कंक्रीट

रेलवे ट्रैक पर गिट्टी खास तरह की होती है, ये पत्थर नुकीले होते हैं।

खास गिट्टी

अगर इनकी जगह गोल पत्थर इस्तेमाल किए जाएं, तो ये एक-दूसरे से फिसलने लगेंगे और पटरी अपनी जगह से हिल जाएगी।

गोल पत्थर

यही वजह है कि नुकीले होने की वजह से ये एक-दूसरे से पकड़ बनाते हैं और ट्रेन के भारी वजन को भी संभाल सकते हैं।

पकड़ बनाए रखना

शिवलिंग पर चढ़ाए गए फल खाने से क्या होता है?