By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
दुनियाभर में हर साल 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस मनाया जाता है।
All Source:Freepik
फोन पर बात करने की बजाय लोगों को चैट्स करना पसंद रहा। जहां पर बातें इमोजी के जरिए होती है।
इमोजी के ज़रिए व्यक्ति अपने दिल की फीलिंग को आसानी से व्यक्त कर देता है, इसके लिए हर भाव के स्माइली मौजूद है।
इमोजी का पीला रंग हमारी स्किन टोन से मैच करता है और लोग कनेक्ट हो जाते है इसलिए यलो कलर दिया गया।
लोगों का ऐसा मानना है कि पीला रंग बहुत वाइब्रेंट होता है और वह ख़ुशी का प्रतीक होता है।
खुशी के आंसू बहाने वाला यानी हंसता हुआ इमोजी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल और पसंद किया जाता है।
व्हाट्स पर चैटिंग के लिए इमोजी जरूरी होता है नहीं तो अधूरी बातें लगती है।
सबसे पहला इमोजी दरअसल शिगेताका कुरीता ने 1999 में मोबाइल फ़ोन और पेजर के लिए बनाए थे।