By - Simran Singh
Image Source: Freepik
www.navbharatlive.com
भारत पर कई मुगल शासकों ने राज किया है।
इनमें से औरंगजेब को सबसे क्रूर माना जाता है।
औरंगजेब ने कई हिंदुओं पर अत्याचार भी किए।
राजा ने हिंदू महिला से भी शादी की।
ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि औरंगजेब की हिंदू पत्नी कौन थी?
इतिहास में लिखा है कि औरंगजेब की 2 हिंदू पत्नियाँ थीं।
औरंगजेब की दो हिंदू पत्नियों के नाम नवाब बाई और उदयपुरी थे।
उदयपुरी औरंगजेब से इतना प्यार करती थी कि वह उसके साथ सती होने को तैयार थी।
औरंगजेब के बारे में ये बातें उसके बेटे को लिखे पत्र में सामने आई थीं।
उदयपुरी की मृत्यु भी औरंगजेब की मृत्यु के कुछ महीने बाद हुई।