By - Simran Singh
Image Source: Freepik
www.navbharatlive.com
दुनिया में केले की 1,000 से ज़्यादा किस्में हैं।
कुछ प्रमुख किस्में हैं चंपा, पूवन, अमृत, सागर और वासावये।
इसमें मोहनभोग, लालबेल्ची, सफ़ेद बेल्च और रोवास्ता भी शामिल हैं।
भारत में केले की करीब 500 किस्में उगाई जाती हैं।
इसमें एक ही किस्म के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नाम होते हैं।
भारत में सबसे आम किस्म कैवेंडिश है।
केले का पौधा बिना शाखाओं वाले तने से बना होता है, जिसकी ऊंचाई 1.8 से 6 मीटर तक हो सकती है।
केले के पौधे के तने को झूठा तना या आभासी तना भी कहते हैं।