By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
सांता क्लॉज कोई काल्पनिक किरदार नहीं है। इतिहास चौथी सदी के संत निकोलस से जुड़ा है।
All Source: Pinterest
संत निकोलस तुर्की के शहर मायरा के एक अमीर और दयालु बिशप थे।
संत निकोलस गरीबों और बच्चों की मदद करना पसंद करते थे। अंधेरे में उन्हें तोहफे और पैसे देते थे।
इसी वजह से रात को क्रिसमस पर चुपके से गिफ्ट देने की परंपरा शुरू हुई।
सांता क्लॉज की कहानी समय के साथ अलग-अलग जगह फैली और उनके नाम और रूप बदल गए।
संत निकोलस यूरोप में सिंटरक्लास थे। अमेरिका पहुंचने के बाद उनका नाम सांता क्लॉज हो गया।
सांता क्लॉज हमें दूसरों की मदद करना और खुशियां बांटने का संदेश देते हैं।
क्रिसमस पर सांता क्लॉज यीशु द्वारा सिखाए प्रेम, दान और सेवा के संदेश के प्रतीक बन गए हैं।