By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
बच्चों को उनके नाम के फोटो वाले गिफ्ट काफी पसंद आते हैं। जो उन्हें स्पेशल फील कराएगा।
All Source: Freepik
पजल गेम, बिल्डिंग ब्लॉक्स, साइंस किट जैसे गिफ्ट बच्चों को काफी पसंद आएंगे।
बच्चे को पढ़ने का शौक है तो उन्हें रंग बिरंगी स्टोरी बुक गिफ्ट की जा सकती है।
पेंटिंग, ड्राइंग या क्राफ्ट करने वाले बच्चों को आर्ट किट गिफ्ट करना अच्छा रहेगा।
फुटबॉल, बैडमिंटन या स्केटिंग शूज बच्चों को गिफ्ट करना एक अच्छा आइडिया रहेगा।
गिफ्ट बॉक्स तैयार करें जिसमें चॉकलेट, कैंडी और खिलौने हों।
बच्चों को आप फेवरेट कैरेक्टर की ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं जो उन्हें अच्छी लगेगी।
बड़े बच्चों को आप स्मार्ट वॉच, हेडफोन या किड्स टैबलेट गिफ्ट कर सकते हैं।