ओपल सुचाता ने जीता मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब

1 June 2025

By: Sonali Jha

NavBharat Live Desk

थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री ने मिस वर्ल्ड 2025 का खिताब को अपने नाम किया।

ओपल सुचाता चुआंगस्री

All Source:Instagram

ओपल सुचाता थाईलैंड की थामसैट यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल मामलों की पढ़ाई कर रही हैं।

थामसैट यूनिवर्सिटी

ओपल सुचाता वो थाई, अंग्रेजी और चीनी भाषाएं बोलना जानती हैं। 

ओपल सुचाता

ओपल मिस वर्ल्ड के खिताब को जीतने वालीं पहली थाईलैंड की सुंदरी भी बन गई हैं। 

थाईलैंड की सुंदरी

ओपल ने न सिर्फ अपनी सुंदरता बल्कि सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता के चलते भी दुनिया का ध्यान खींचा है।

सामाजिक सरोकारों

ओपल का अंतरराष्ट्रीय मंच पर अनुभव पहले से ही मजबूत रहा है।

अंतरराष्ट्रीय मंच

ओपल ने 2024 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में थाईलैंड का प्रतिनिधित्व किया था और वहां तीसरे स्थान पर रहीं।

मिस यूनिवर्स

ओपल ने मिस वर्ल्ड थाईलैंड 2025 का खिताब स्वीकार किया, तो उन्हें अपनी मिस यूनिवर्स थाईलैंड की उपाधि छोड़नी पड़ी। 

मिस यूनिवर्स थाईलैंड