By: Sonali Jha
NavBharat Live Desk
शोभिता धूलिपाला टैलेंटेड एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि फैशन की दुनिया की भी एक स्टाइल क्वीन हैं।
All Source:Instagram
शोभिता का फैशन सेंस बिल्कुल अलग और एक्सपेरिमेंटल है।
शोभिता ट्रेडिशनल साड़ी हो या कोई बोल्ड गाउन, सिंपल एथनिक लुक हो या फ्यूचरिस्टिक फैशन हर लुक को कैरी करती हैं।
शोभिता ने ऑलिव ग्रीन टिशू साड़ी में परंपरा और ट्रेंड का खूबसूरत मेल दिखाया है।
शोभिता बॉडीकॉन गाउन पहनती हैं, ऐसा लुक उनसे बेहतर कोई और कैरी ही नहीं कर सकता।
शोभिता ने ब्लैक साड़ी ओट स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ स्टाइल किया, जिसमें शार्प स्क्वेयर-कट डिटेलिंग थी।
शोभिता ने इस पूरे लुक को इतनी कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया कि उनका फैशन कमांड एकदम बेजोड़ नजर आया।
शोभिता भारतीय पारंपरिक पहनावे को स्टाइल और ग्रेस के साथ पहनती है।